Duration 1500

Baigan Kalaungi Recipel बैगन कलौंजी

316 watched
0
31
Published 19 Nov 2020

#Baigan_kalongi #बैगन_कलौंजी DON'T CLICK ON THIS https://bit.ly/3b4d0Ar 500 ग्राम लम्बे वाले बैंगन 1 बारीक़ कटा हुआ प्याज़ 6-8 लहसुन की कली 2 इंच अदरक का टुकड़ा 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 2 बड़े चम्मच कलौंजी मसाला (होममेड) स्वादानुसार नमक 1 चम्मच तेल आवश्यकतानुसार तेल सब्जी बनाने के लिए 1.सबसे पहले प्याज को बारीक़ काट के अदरख लहसुन का पेस्ट बनाते हुए कलोंजी मसाले में हल्दी,मिर्च,अमचूर,धनिया,तेल और नमक के साथ एक पीठी तैयार कर लेंगे. 2.अब बैंगन को साफ पानी से कई बार धुलने के बाद बैंगन के बीच से एक लम्बा कट लगाएंगे.फिर बने मसालों को बीच में थोड़ा थोड़ा भरते हुए एक धागे से बांधते जायेंगे, जिससे,मसाले तेल में फ्राई करते समय बाहर न निकले. 3.एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल या सरसो के तेल को डाल के गरम करेंगे,फिर एक एक करके उसमे भरे बैंगन को डालेंगे.माध्यम से निम्न आंच में फ्राई करते हुए बीच बीच में चिमटे की सहायता से आगे पीछे पलटते हुए फ्राई करेंगे. 4.स्पाइसी और खट्टा बैंगन की कलोंजी तैयार. सर्व करें,रोटी और दाल चावल के साथ.

Category

Show more

Comments - 11