Duration 2:16

लखीमपुर खीरी : अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद उबले सपाई, प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन और गिरफ्तारी

120 watched
0
2
Published 4 Oct 2021

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत और वहां जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद पूरे यूपी में सपा कार्यकर्ताओं में उबाल है। मेरठ में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान पुलिस ने सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। धरना प्रदर्शन में शामिल सपा नेताओं को पुलिस लगातार समझा रही थी लेकिन वह बाद में गिरफ्तारी देने की जिद पर अड़ गए। धरना प्रदर्शन कारी सपा नेताओं को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी देने वाले सपा नेताओं में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर शहर विधायक रफीक अंसारी समेत तमाम नेता और पदाधिकारी शामिल रहे तो वही बलिया में टीडी कालेज पर सपा के दर्जनों युवा नेताओं ने नेता विपक्ष रामगांविन्द की मौजूदगी में विरोध प्ररषर्दन किया और पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जम कर झड़प हुई। #LakhimpurNews, #farmerprotest, #lakhimpurbjp, #kissanandolan,

Category

Show more

Comments - 1