Duration 1:4

बहरूपिया मनोरंजन कला नष्ट हो रही है, राजस्थान के बहरूपिये का दर्द देखिए जयपुर Baharupiya Art

17 136 watched
0
181
Published 23 Oct 2020

बहरूपिया कला वर्षों से हमारे मनोरंजन का साधन रही है, कुछ लोग पीढ़ियों से इसी काम में लगे हुए है, एक अनमोल विरासत को संभाले हुए है। आजकल टीवी, मोबाइल, सिनेमा, मल्टीफ्लेक्स के कारण ये गरीब लोग कंगाली के कगार पर है, कोरोना महामारी ने इनकी हालत और ज्यादा खराब कर दी है। इनका कोई अन्य व्यवसाय नही है और न इनको किसी व्यापार का अनुभव, ये तो अपने आँसुओं, पीड़ा को छिपाकर जगत को हँसाने, मस्त रहने का संदेश देने वाले लोग है । आइये इनकी मदद करे। ये जहाँ अपनी कला का प्रदर्शन करे इनकी हम आर्थिक सहायता जरूर करे। इन्हें सम्बल दे, यही इस वीडियो का संदेश और सार्थकता है। धन्यवाद। वीडियो नाड़ोल, जिला पाली राजस्थान में लिया है। दिनाँक 23 अक्टूबर 2020

Category

Show more

Comments - 6